सेक्स वीडियो और चैट लीक होने के बाद जवाबी कार्रवाई में नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा पांच आईपीएस को आरोपी बताने वाला गोपनीय पत्र लीक किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सूबे के डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर एसएसपी नोएडा को दोषी माना, सर्विस रुल्स तोड़ने का.
उधर, आईजी अमिताभ ठाकुर ने पूरे कांड पर आईपीएस एसोसिएशन की बैठक बुलाने की मांग की है. इन सारे मुद्दों को लेकर लखनऊ से प्रकाशित सांध्य दैनिक 4पीएम और आज सुबह छपे अमर उजाला नोएडा में जो कुछ खबरें प्रकाशित हुई हैं, उनके स्क्रीनशाट एक के बाद एक दिए जा रहे हैं.
इन्हें भी पढ़ें-