एक हैं इरशाद आलम. कानपुर के बड़े चमड़ा व्यवसायी हैं. इन्होंने ताजमहल फिल्म को प्रोड्यूस किया था. फिल्म नहीं चली इसलिए इरशाद साहब कंगाल हो गए. लेकिन इनके नाम महंगी संपत्ति बची हुई थी. उसे अब सीबीआई ने जब्त कर लिया है. वजह? इरशाद आलम और उनके करीबियों पर धोखाधड़ी कर करोड़ों का बैंक लोन कराने और जमा न करने का आरोप है. इरशाद आलम ने करीब पांच वर्ष पहले अपनी संपत्तियों की कीमत ज्यादा दिखाते हुए इलाहाबाद बैंक से करीब 30 करोड़ का लोन लिया था और उसे जमा नहीं किया. बाद में वह परिवार के साथ फरार हो गए.
इरशाद ने लोन की रकम से अपनी पत्नी के लिए ताजमहल फिल्म का निर्माण किया. इसमें फिल्म अभिनेता संजय खान और फिरोज खान के भाई अकबर खान भी शामिल थे. फिल्म में इरशाद के करोड़ों रुपये लगे और फिल्म बुरी तरह से फ्लाप हो गई. इसके चलते इरशाद की माली हालत बिगड़ गई. सीबीआई में इरशाद आलम और उनके करीबियों के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं. पैसे न लौटाने को लेकर बैंक की तरफ से कार्रवाई करते हुए गुरुवार को कुर्की की गई. सीबीआई ने कानपुर के स्वरूप नगर व जाजमऊ पुलिस के साथ गुरुवार को कानपुर के हामिद लेदर फिनिशर्स, नौशाद लेदर फिनिशर्स और हामिद संस एंड एक्सपोर्टर्स के मालिकों में से एक इरशाद आलम के स्वरूपनगर स्थित दो फ्लैट और जाजमऊ स्थित संपत्ति को सीज कर दिया. यह संपत्ति करोड़ों की है.