बनारस शहर का नंबर एक अखबार दैनिक जागरण द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर जो मिठाई वितरण किया गया वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। यह बताता है कि वे वितरक भाइयों के प्रति कितना प्रेम रखते हैं।
अन्य अखबारों की मिठाई की तुलना में दैनिक जागरण द्वारा दिए गए डब्बे में मिठाई की क्वांटिटी और क्वालिटी दोनों ही घटिया है.
विज्ञापन से भरे अखबार वितरकों से बिकवाकर करोड़ों कमाने वाले तो लाल हो गए,उनकी दिवाली बन गई लेकिन वितरकों को मिला बदले में लॉलीपॉप।
वितरकों के वाट्सअप ग्रुप में इस मुद्दे पर लोगों ने अपने आक्रोश को व्यक्त किया है. देखिए कुछ स्क्रीनशाट-