गुजरात से सूचना आ रही है कि अहमदाबाद शहर से प्रसारित होने वाले हिन्दी न्यूज़ चैनल ‘जानो दुनिया’ के प्रबंधन ने चैनल कार्यालय से कर्मचारियों को बाहर निकाल कर तालाबंदी कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चार-पांच माह से चैनल के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला था। इतने महीनों से प्रबंधन वेतन का आश्वासन दे कर कर्मचारियों को बहला रहा था। प्रबंधन की वादा ख़िलाफी पर जब कर्मचारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया तो कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और कार्यालय में तालाबंदी कर दी गयी।
जानो दुनिया के मालिक पूर्व आईएएस अधिकारी तथा गुजरात सरकार के चहेते रहे संजय गुप्ता ने आज ढ़ाई दर्जन से अधिक मीडिया कर्मियों का भविष्य दांव पर लगा दिया।
भड़ास को भेजे गए पत्र पर आधारित।
इसे भी पढ़ेंः
Comments on “‘जानो दुनिया’ न्यूज़ चैनल कार्यालय में तालाबंदी, वेतन मांगने पर कर्मचारियों को निकाला बाहर”
fbx