आई नेक्स्ट, देहरादून से खबर है कि मयंक राय ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर चीफ रिपोर्टर थे. कुणाल वर्मा के जाने के बाद मयंक ही आई नेक्स्ट की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मयंक ने अपनी नहीं पारी देहरादून में ही समाचार प्लस चैनल के साथ शुरू की है. इन्हें यहां पर प्रिंसिपल करेस्पांडेंट बनाया गया है. मयंक कई और संस्थानों को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
न्यूज11 रांची से खबर है कि नवीन पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर प्रोडयूसर के पद पर कार्यरत थे. नवीन ने अपनी नई पारी दिल्ली में नवभारत टाइम्स के इंटरनेट संस्करण के साथ शुरू की है. इन्हें यहां पर सीनियर कॉपी एडिटर बनाया गया है. नवीन इसके पहले ही हमार टीवी समेत कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.