पटियाला जिले की सीआईए स्टाफ पुलिस ने सोमवार को लोगों को ब्लैकमेल करने के आरोप में एक पत्रकार को अरेस्ट किया। उक्त पत्रकार पर आरोप है कि एक जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को धमकी देकर वह वसूली कर रहा था। पुलिस ने उसके पास मौजूद पहचान पत्रों को कब्जे में ले लिया है। पहचान पत्र की जांच कराकर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
सीआईए के सब इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि रोजाना शाम के अखबार का झील रोड निवासी पत्रकार सागर शर्मा ने सुनियारहेड़ी की शामलात जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों से धमकी देकर 10 हजार रुपये मांगे थे। सागर ने उनको कहा था कि अगर वह पैसे नहीं देंगे तो वो उनकी खबर अखबार में प्रकाशित कर देगा। पत्रकार की धमकी से डरे लोगों ने उसे 5 हजार रुपए देने का इंतजाम कर लिया।
पत्रकार ने पैसा लेने के लिए लोगों को त्रिपड़ी टाउन के लेबर चौक पर बुलाया। जब लोग उसे राशि देने लगे तो वह उनको श्मशान रोड पर ले गया। इसी दौरान सीआइए पुलिस ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि कथित पत्रकार के पास मौजूद पहचान पत्रों की जांच करवाई जाएगी। अगर पहचान पत्र गलत या फर्जी पाए गए तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी।