वाराणसी : समाज कल्याण अधिकारी से सूचना के मुताबिक पिछली जाड़ा के दिनों में मृत पत्रकार मदन पाण्डेय के परिवार के लिए आर्थिक सहायता मंज़ूर हो गई है। धनराशि एक सप्ताह में पत्रकार की विधवा के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
बताया गया है कि इसके पीछे काशी वार्ता के वरिष्ठ पत्रकार आलोक श्रीवास्तव का प्रयास रहा है। उन्होंने इस सम्बन्ध में आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन को भी अवगत करवाया और एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता तारिक़ आज़मी को मृतक पत्रकार की विधवा ने पत्र प्रेषित कर इस सम्बन्ध में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। संगठन की ओर से तारिक़ आज़मी, ज़ीशान अहमद और राजेंद्र कुमार गुप्त ने प्रयास किया।