लखीसराय। बड़हिया में दिल्ली स्थित सहारा समय के पत्रकार कल्याण के पैतृक आवास में घुसकर बदमाशों ने करीब 60 लाख से ज्यादा के जेवरात, कैश और चांदी के बर्तन उड़ा लिए।
ये वारदात व्यस्त एनएच-80 से महज 10 फीट दूर मेन रोड पर स्थित मकान में हुई है, जो बड़हिया के लोहिया चौक से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है।
बड़हिया थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक बदमाशों ने शनिवार रात 10 कमरे का ताला तोड़कर करीब 80 तोले सोने के जेवरात, 10 किलो चांदी के बर्तन और लाखों के कैश ले लिए। वारदात के वक्त घर में कोई भी नहीं था, क्योंकि घर के सभी सदस्य दिल्ली और बेगूसराय में रहते हैं।
घर का केयरटेकर भी खेती के सिलसिले में कहीं गया हुआ है। गृहस्वामी कल्याण जी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय न्यूज चैनल सहारा समय में कार्यकारी संपादक हैं और परिवार के दूसरे सदस्य भी बड़हिया से बाहर रहते हैं।
जिस घर में वारदात हुई, वहां से बिल्कुल सटी सड़क पर पूरी रात गाड़ियों की आवाजाही और चहल-पहल रहती है फिर भी बदमाशों ने इतनी बड़ी वारदात को इतनी आसानी से कैसे अंजाम दिया जो एक बड़ा सवाल है।
इस वारदात से बड़हिया में हड़कंप मचा गया है, क्योंकि इसके अलावा बदमाशों ने दो और घरों में घुसकर लाखों के लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।
फिलहाल पुलिस ने इस वारदात की छानबीन शुरू कर दी है। डाग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम ने मौके से कुछ सबूत जुटाए हैं।