कानपुर में अमर उजाला के महाप्रबंधक रहे कमलेश दीक्षित का निधन हो गया है।
वे कैंसर से जूझ रहे थे।
साल भर पहले उन्हें कैंसर ड़ायग्नोज हुआ। कैंसर काफ़ी बढ़ चुका था। इलाज कर ठीक करने की काफ़ी कोशिशें हुईं पर उन्हें बचाया न जा सका।
कमलेश दीक्षित विशुद्ध शाकाहारी थे। मदिरा नशा आदि से भी बहुत दूर थे। खान पान में बेहद संयत और जीवनचर्या में फुर्तीले थे। उन्हें भी कैंसर होगा, ये किसी को अंदाज़ा न था।
कमलेश के निधन को लेकर उनके परिजनों ने ये सूचना अख़बार में प्रकाशित कराई है-