कानपुर। पत्रकारों से अभद्रता करने वाले सीओ सीसामाऊ श्रीपाल यादव पर कारवाई नहीं किये जाने से नारज़ कानपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देने का फैसला किया है। सदस्यों ने सीओ का जिले के बाहर तबादले की मांग भी की है।
इस मुद्दे पर कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष के नेतृत्व में एक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें सभी प्रमुख समाचार पत्रों के पत्रकारों और अन्य मीडिया कर्मियों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में सीओ की अराजकता की भर्त्सना की। संघ ने कानपुर आ रहे प्रदेश पुलिस के मुखिया, डीजीपी, को दिए जाने वाले ज्ञापन पर भी चर्चा की।