राजस्थान पत्रिका समूह से खबर है कि कई लोगों को इधर उधर कर दिया गया है. इंदौर के संपादक विजय चौधरी कोटा के संपादक बने। कोटा के संपादक प्रदीप पाण्डेय ग्वालियर के संपादक बने। ग्वालियर के संपादक अमित मंडलोई इंदौर के संपादक बने।
भोपाल पत्रिका के संपादक अलोक मिश्रा बिहार पत्रिका.कॉम के हेड बने जबकि पंकज श्रीवास्तव भोपाल के संपादक बने। अभी तक ये जोनल हेड थे। खंडवा के संपादक गोपाल बाजपयी उज्जैन के संपादक बने। उज्जैन के संपादक राजीव जैन खंडवा के संपादक बने।
भड़ास से अपनी बात bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.