दैनिक जागरण पानीपत संस्करण में लगातार बड़ी गल्तियां छप रही हैं. लगता है दैनिक जागरण पानीपत यूनिट ब्लंडर का रिकार्ड बना रहा है. कल के डाक संस्करणों में पेज वन पर प्रकाशित समाचार ‘दिल्ली का बॉस कौन, फैसला आज’ खबर में एलजी अनिल बैजल की जगह नजीब जंग की फोटो प्रकाशित कर दी गई.
यही नहीं, कैप्शन में नजीब जंग की फोटो के नीचे अनिल बैजल लिख भी दिया गया. ऐसा लगता है यूनिट में अराजकता का आलम है. जागरण मैनेजमैंट के आला अधिकारी भी आंखें मूंदे बैठे हैं.
इसके पहले मंगलवार को मुख्य संस्करण के पेज वन पर पांच कॉलम प्रकाशित टॉप बॉक्स खबर में इनेलो से बसपा में शामिल हुए एक नेता को भाजपा का बताया गया था. जिलेस्तर की खबर को पहले पेज पर टापबाक्स लगाना भी सवालों के घेरे में है. इसकी सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों में जमकर धज्जियां उड़ी थी. परसों की गलती से सबक न लेते हुए गलतियों का सिलसिला जारी है.
अगर ऐसे ही अखबार निकलता रहा तो हरियाणा में जागरण का भट्ठा बैठने में देरी न लगेगी.
One comment on “दैनिक जागरण पानीपत के डाक संस्करण में अनिल बैजल की जगह नजीब जंग की फोटो छपी”
शाम होते ही मैनेजमेंट के अधिकारी मदिरापान में व्यस्त हो जाते है ऐसे में चुतियापा तो होगा ही