खबर फास्ट न्यूज चैनल में कुमार आकाश ने सीनियर एंकर के तौर पर ज्वॉइन किया है। हिंदी भाषा पर पकड़ और उम्दा आवाज वाले कुमार आकाश इससे पहले कई न्यूज चैनल, एमएनसी, प्रोडक्शन हाउस, वेबसाइट इत्यादि में बतौर वाइस ओवर आर्टिस्ट, एंकर, रिर्पोटर एवं स्क्रिप्ट राइटर के रूप में कार्य कर चुके हैं। स्टेज शोज पर होस्टिंग करना उनकी हॉबी है।
उन्होंने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में MSc किया है। साल 2005 में लोकल सिटी केबल से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुवात की थी और तब से लेकर अब तक धार्मिक, राजनीतिक, एंटरटेनमेंट, क्राइम और सामाजिक मुद्दों पर कई लाइव शोज होस्ट कर चुके हैं।