सब टीवी पर आने वाले लोकप्रिय टीवी सीरियल लापतागंज के प्रोड्यूसर अश्विनी वीर सिंह धीर को मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी से गिरफ्तार करके पंजाब ले जाया गया है. उन पर वाल्मीकि समाज की भावनाएं आहत करने का आरोप है. प्रोड्यूसर अश्विनी और उनके कई साथियों पर आरोप है कि उन्होंने लापतागंज के एक एपिसोड में वाल्मीकि समाज की भावनाएं आहत की थीं. उस एपिसोड में वाल्मीकि समाज के भगवान के बारे में कुछ मजाक किए गए थे.
इस बाबत लुधियाना में आईपीसी की धारा 295 के तहत एक मुकदमा दर्ज हुआ और उसमें नौ लोगों को शामिल किया गया. लुधियाना से आए इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि वाल्मीकि समाज के भगवान के बारे में एक सीरियल में मजाक किया गया था. इस पर समाज के लोग पुलिस स्टेशन में आए और उन्होंने एक मुकदमा प्रोड्यूसर, लेखक और कुछ कलाकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. कुछ लोगों की हमें अभी भी तलाश है. इंस्पेक्टर ने बताया कि हम धीर को गिरफ्तार करने के लिए पहले तीन बार आ चुके हैं. लेकिन इस बार हमें सूचना मिली कि वह फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहा है तो हमने स्थानिय पुलिस की मदद से उसे धर दबोचा. धीर को बांद्रा की अदालत में पेश किया गया जिसने उसे पंजाब पुलिस को उसे लुधियाना ले जाने की अनुमति दी. पुलिस अब उन्हें लुधियाना की अदालत में पेश करेगी. उनसे वहां पूछताछ की जाएगी. (साभार- आज तक)