Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

आरबीआई ने जारी की बड़े बकायेदारों की सूची, देखें लिस्ट

केंद्रीय सूचना आयोग के आदेशों के अनुपालन में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लखनऊ स्थित एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को देश के 41 बड़े बकायेदारों की सूची प्रदान की है. नूतन ने देश के बड़े बकायेदारों के संबंध में आरबीआई द्वारा बनायीं गयी दो सूची से जुडी सूचना मांगी थी.

बड़े बकायेदारों की प्रथम सूची में 12 कम्पनियाँ, एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड, आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एमटेक ऑटो लिमिटेड, भूषण पॉवर एंड स्टील लिमिटेड, भूषण स्टील लिमिटेड, इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स लिमिटेड, इरा इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड, एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड, जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड, ज्योति स्ट्रक्चर लिमिटेड,लैंको इन्फ्राटेक लिमिटेड तथा मोंनेट इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड शामिल हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बड़े बकायेदारों की दूसरी सूची में 29 कंपनी हैं, जिसमे एनरेक एल्युमीनियम लिमिटेड, एशियन कलर कोटेड इस्पात लिमिटेड, बिल्ट ग्राफ़िक पेपर्स प्रोडक्ट्स लिमिटेड, कैसटेक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, कोस्टल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, इस्ट कोस्ट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, एस्सार पॉवर (झारखण्ड) लिमिटेड, एस्सार प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड, जीईटी पॉवर लिमिटेड, आइवीआरसीएल लिमिटेड, जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड, जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मोंनेट पॉवर कंपनी लिमिटेड तथा नागार्जुन आयल कारपोरेशन लिमिटेड शामिल हैं. इसके अलावा आर्किड केमिकल एंड फर्मसितिकल लिमिटेड, रूचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, शक्ति भोग फ़ूड लिमिटेड, सोमा एंटरप्राइज लिमिटेड, ट्रांसस्ट्रॉय (इंडिया) लिमिटेड, यूनिटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, उषदेव इंटरनेशनल लिमिटेड, उत्तम गलवा मैटेलिक लिमिटेड, उत्तम गलवा स्टील्स लिमिटेड, विडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, विडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशन लिमिटेड, विसा स्टील लिमिटेड तथा विंड पॉवर (इंडिया) लिमिटेड भी इस सूची में हैं.

आरबीआई के जन सूचना अधिकारी ने आरटीआई एक्ट की धारा 8(1)(डी) में सूचना देने से मना कर दिया था, जबकि अपीलीय अधिकारी ने इसे बैंकों द्वारा दी गयी ऋण विषयक सूचना बताते हुए इसे आरबीआई एक्ट की धारा 45ई में निषिद्ध बताया था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सूचना आयुक्त सुरेश चंद्रा ने नूतन की इस बात से सहमति व्यक्त की थी कि यह सूचना पूरी तरह जनहित से जुडी है क्योंकि बड़े बकायेदारों की सूची का लोकहित में विशेष महत्व है तथा लोगों को इनके नाम जानने का पूरा अधिकार है, अतः इन बड़े बकायेदारों का नाम छिपाया जाना आरबीआई एक्ट के विपरीत होगा.

List of big defaulters provided by RBI

Advertisement. Scroll to continue reading.

In compliance of the Central Information Commission order, the Reserve Bank of India (RBI) has provided the list of 41 big defaulters to Lucknow based activist Dr Nutan Thakur. Nutan had sought information about two lists of big defaulters prepared by RBI itself.

The first batch of big defaulters in this list include 12 companies consisting of ABG Shipyard Limited, Alok Industries Limited, Amtek Auto Limited, Bhushan Power and Steel Limited, Bhushan Steel Limited, Electrosteel Steels Limited, Era Infra Engineering Limited, Essar Steel India Limited, Jaypee Infratech Limited, Jyoti Structures Limited, Lanco Infratech Limited and Monnet Ispat and Energy Limited.

Advertisement. Scroll to continue reading.

The second batch of big defaulters in this list include 29 companies consisting of Anrak Aluminium Limited, Asian Colour Coated Ispat Limited, Bilt Graphic Papers Products Limited, Castex Technologies Limited, Coastal Projects Limited, East Coast Energy Private Limited, Essar Power (Jharkhand) Limited, Essar Powers (India) Limited, GET Power Limited, IVRCL Limited, Jai Balaji Industries Limited, Jai Prakash Associates Limited, Jayaswal Neco Industries Limited, Monnet Power Company Limited and Nagarjuna Oil Corporation Limited. They also include Orchid Chemicals and Pharmaceuticals Limited, Ruchi Soya Industries Limited, Sel Manufacturing Company Limited, Shakti Bhog Foods Limited, Soma Enterprise Limited, Transstroy (India) Limited, Unity Infraprojects Limited, Ushdev International Limited, Uttam Galva Metallics Limited, Uttam Galva Steels Limited, Videocon Industries Limited, Videocon Telecommunication Limited, Visa Steel Limited and Wind World (India) Limited.

The CPIO of RBI had denied information under section 8(1)(d) of RTI Act, while the Appellate Authority denied information saying that it is prohibited under section 45E of the RBI Act.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Information Commissioner Suresh Chandra had agreed to Nutan’s submission that the information is being sought purely in public interest because the list of defaulters is of immense public importance and the people have a right to know about these defaulters, so that hiding names of big defaulters is definitely against the spirit of RBI Act.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement