एनयूजे महाराष्ट्र की तरफ से पिछले दिनों मुंबई में महिला पत्रकारों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. पनवेल के वासुदेव बलवंत फड़के आडिटोरियम में आयोजित इस सम्मेलन में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के फाउंडर राजेंद्र प्रभु से लेकर विभिन्न प्रदेशों के ढेर सारे पत्रकार नेता शामिल थे.
सम्मेलन की कुछ झलकियां तस्वीरों के जरिए आप भी देखें…. नीचे दिए फोटो स्लाइड शो पर क्लिक करें :
Pics by Ravindra Zende