अलविदा न्यूज वर्ल्ड
बीते 6-7 वर्षो से मंडला जिले में न्यूज वर्ल्ड चैनल की तरफ से बतौर जिला संवाददाता के पद पर कार्यरत था। इस संस्थान में रह कर मैंने तमाम उपलब्धियों को छुआ और खट्टी मीठी यादों का अनुभव किया। साथ ही इस चैनल के लिऐ मैने अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम किया लेकिन कोरोना काल और तबियत खराब होने की वजह से में कुछ महीनों से चैनल को समय नहीं दे पाया।
इस कारण गणेश तिवारी जी ने मेरी जगह किसी और को मंडला जिला संवाददाता बना दिया। वो इसलिए क्योंकि मैं विज्ञापन कम देता था। जिसको अब नियुक्त किया उसने एक लाख का विज्ञापन दिया हैं। खैर ये चैनल की पॉलिसी है।
लेकिन सबसे पहले मैं न्यूज वर्ल्ड चैनल के सीएमडी सुखदेव सिंह घुम्मन व तेजिंदर घुम्मन सर जी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि उनके सम्मानित चैनल में मुझे इतने लंबे समय तक काम करने का अनुभव एवं सम्मान मिला। साथ ही में चैनल के संपादक रिजवान अहमद सिद्दीकी जी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा हर मोड़ पर साथ दिया तथा इतने वर्ष आपने मुझे अपने साथ रखा और समय समय पर मीडिया लाइन की बारीकियों से रूबरू कराया।
चैनल के इनपुट हैड मनमोहन रघुवंशी जी ने हमेशा खबरों के बारे में मेरा मार्गदर्शन दिया। आप सभी महानुभावों को ह्रदय की गहराई से बहुत बहुत आभार व धन्यवाद। आप जैसे बॉस हमेसा सभी को मिले।
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद
राहुल सिसौदिया
मंडला
newsworld.sisodiya@gmail.com
One comment on “कोरोना काल में जिला रिपोर्टर बीमार हुआ तो चैनल प्रबंधन ने दूसरे पत्रकार को रख लिया नौकरी पर!”
बहुत बहुत धन्यवाद भड़ास मीडिया,
राहुल सिसौदिया-मंडला मप्र