कानपुर से खबर है कि पत्रकार मनीष दुबे ने ‘जनज्वार’ वेब पोर्टल ज्वाइन किया है। कानपुर निवासी मनीष दुबे तेज तर्रार पत्रकारों में गिने जाते हैं।
उन्होंने अभी हाल ही में ‘जेल जर्नलिज्म’ जैसी किताब भी लिखी है। यह किताब बहुत चर्चा में रही थी।
सूचना है कि मनीष अब ‘जनज्वार’ का हिस्सा हो गए हैं।
जनज्वार को दैनिक भास्कर के समाचार संपादक रहे अजय प्रकाश चला रहे हैं। एनडीटीवी में अपनी सेवाएं दे चुके वरिष्ठ पत्रकार ह्रदयेश जोशी भी इस वेबसाइट के हिस्से है।