नई दिल्ली : कोल ब्लॉक आबंटन केस में नया मोड़ आ गया है। पटियाला हाऊस कोर्ट ने बुधवार को कोयला घोटाले में एक बड़ा फैसला दिया है। विशेष अदालत ने आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आरोपी के तौर पर समन जारी किया है।
बताया गया है कि विशेष अदालत ने आज हिंडाल्को केस में मनमोहन सिंह को आरोपी बनाने का आदेश दिया। साथ ही सिंह को बतौर आरोपी 8 अप्रैल 2015 कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन भेजा है। वहीं, अदालत ने सभी छह आरोपियों को आठ अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख और तीन अन्य को भी आरोपी के तौर पर समन किया गया। अदालत ने आपराधिक साजिश, विश्वासघात और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत उन सबों को समन किया है। वहीं, अदालत ने मामले में आरोपियों के तौर पर मेसर्स हिंडाल्को, इसके अधिकारियों शुभेंदु अमिताभ और डी भट्टाचार्य को तलब किया।