Manoj Sharma-
आप सभी के स्नेह, प्यार, मार्गदर्शन और सहयोग से मैंने जिले के एक समाचार पत्र से संवाददाता के रूप में पत्रकारिता के सफर की शुरुआत की।
देखते ही देखते दिन गुजरते गए और ऐसे ही करते मैंने एक-एक सीढ़ी आगे बढ़ाई।
इन वर्षों में कई संस्थानों के साथ जुड़कर काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। जुड़कर आप सभी से बहुत कुछ सीखने को मिला। इस दौर में काफी उतार-चढ़ाव आए जिसमें आप सभी ने भरपूर सहयोग किया, मार्गदर्शन दिया और आगे बढ़ने प्रेरित करते रहें।
इससे मेरा संबल नहीं टूटा और मैं आगे बढ़ता गया। आप सभी का यह भरोसा ही मेरी ताकत बन गयी और आज मैं जिला स्तर से उठकर प्रदेश स्तर के सफर में पहुंच गया हूं।
इन सब का कारण मैं नहीं बल्कि मेरे शुभचिंतक है, जो मुझे काम करने मेहनत करने, हमेशा अपने आप को दूसरों से अलग रखने की प्रेरणा देते रहें।
उन लोगों का बहुत ही ज्यादा शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा हौसला अफजाई ना करते हुए मुझे कोसा, दुत्कारा या यूं कहें, मुझे नीचा दिखाने भरकस प्रयास करते रहे। उनके द्वारा नीचा दिखाते-दिखाते और यह सब बर्दाश्त करते-करते, ऊपर उठना कब शुरू हुआ पता ही नहीं चला।
ऐसा ही प्यार और अपनापन आप सभी मुझ पर हमेशा बनाएं रखें इन्हीं आशाओं के साथ……
सदैव आपका
मनोज शर्मा
White Ray न्यूज
स्टेट हेड छत्तीसगढ़