Ajay Dubey : मध्य प्रदेश, दिल्ली और कई स्थानों में हाल में ही पड़े आयकर विभाग के छापो से कई लोग पीड़ित हुए. गांधीवादी मीनाक्षी नटराजन CNN18 पर प्रसारित छापों से संबंधित खबर में अपना नाम देखकर इस कदर विचलित हुईं कि मप्र के मंदसौर के वरिष्ठ और निष्पक्ष पत्रकार Ajay Badoliya को मानहानि का नोटिस भेज दिया।
आश्चर्य की बात है कि मीनाक्षी नटराजन ने आयकर विभाग को कोई नोटिस नहीं दिया लेकिन छापे की खबर दिखाने वालों को, अभिव्यक्ति की आजादी को चोटिल करने की कोशिश कर दी। यह समझ से परे है कि मीनाक्षी नटराजन खबर चलाए जाने से इतना असंयमित कैसे हो गईं।
अजय भाई, आप इस मामले को न्यायालय ले जाओ और आयकर विभाग के छापों के रिकॉर्ड को न्यायालय में तलब करवाओ जिससे समूचा सच दुनिया देखे। सुप्रीम कोर्ट ने भी मीडिया की ताकत और पवित्रता को सम्मान देते हुए पारदर्शिता की मजबूती को बल दिया है। हम आपके साथ हैं।
भोपाल के उद्यमी अजय दुबे की एफबी वॉल से.
One comment on “छापा डाला इनकम टैक्स विभाग ने, लीगल नोटिस भेज दिया रिपोर्टर और चैनल को!”
Sahi kiya hai in reporters ko bhi Pata chalna chahiye masaledar kabrein kisi ki izzat Utaar bhi sakti hain aaykar ko to dekh hi lia jaye par Tumne khabar dhoondi Kahan jo Chhaap di pehle uska Jawaab de do ???