अमेरिका के टेक्सास प्रांत स्थित डालास के गार्लैंड शहर में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पर एक बार फिर खूनी हंगामा हो गया. कल यहां कार्टून कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था. इस्लाम की आलोचना करने वाले न्यू यॉर्क स्थित रूढि़वादी संगठन ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसी आयोजन में मोहम्मद पैगंबर का कार्टून बनाया गया. इसी दौरान सुरक्षाकर्मी पर हमला करने वाले दो युवकों को पुलिस ने मार गिराया. घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल से घर भेज दिया गया है.
रविवार को पैगंबर मोहम्मद पर एक कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गोलीबारी स्थानीय समयानुसार रविवार शाम सात बजे के आसपास कर्टिस कलवेल सेंटर के बाहर शुरू हुई। इस आयोजन के बाद चलती कार से जोरदार फायरिंग की गयी. जिसमें कई सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गये. हालांकि इसकी अबतक यह जानकारी नहीं मिली है कार्टून प्रतियोगिता के विरोध में फायरिंग हुई या उसका कोई और कारण था.
इस प्रतियोगिता का आयोजन एक संगठन ने किया था. पैगंबर के बेस्ट कार्टून बनाने वाले को 10 हजार डॉलर के ईनाम की घोषणा की गयी थी. ध्यान रहे कि इस तरह के कार्टून पर शार्ली हेब्दो मैगजीन के दफ्तर पर हमला हुआ था इसमें कई कार्टूनिस्ट मारे गये थे.