Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

हरामखोर न्यूज़ चैनल्स और दल्ले अख़बारों के पुत्तू संपादकों, जरा ये भी पढ़ लो!

गिरीश मालवीय-

इन दिनों एंटीलिया केस को लेकर मीडिया बहुत उत्साह दिखा रहा है। बंगाल में बीजेपी के चुनाव लड़ने की खबरो के बाद यह टीवी पर दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा है। सुबह- शाम एंकर्स इस मुद्दे को लेकर बैठ जाते हैं। बीजेपी के नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव दिखाई जाती है। इस केस का रोज फॉलोअप लिया जाता है। लेकिन इन खबरिया चैनलो पर आपने शायद ही सात बार के आदिवासी सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या के केस की तफ्तीश के बारे में सुना हो! न सिर्फ खबरिया चैनलों पर ही नही बल्कि हिंदी अखबारों में भी मोहन डेलकर सुसाइड केस के बारे में कोई खबर नहीं है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

दो दिन पहले दादरा नगर हवेली के सिलवासा में इस केस में पुलिस जाँच में बरती जा रही लेट लतीफी के खिलाफ सिलवासा की जनता ने स्वस्फूर्त बन्द रखा ओर रैली भी निकाली गई। कल वहाँ पर एक बहुत बड़ी सभा का आयोजन किया गया जबकि प्रशासन ने वहाँ पर भी कोरोना केसेस में बढ़ोतरी होने का बहाना बनाकर धारा 144 लगा दी है। क्षेत्र में रैली, प्रदर्शन, बैनर, कैंडल मार्च, सभा आदि पर प्रतिबंध घोषित कर दिया गया था। इसके बावजूद लोग बड़ी संख्या में अपने प्रिय नेता को इंसाफ दिलाने के लिए सामने आए।

इस सभा को संबोधित करते हुए डेलकर के बेटे अभिनव डेलकर ने कहा कि अपने पिता के लिए सड़कों पर उतर कर न्याय मांगने के लिए विरोध प्रदर्शन करने का समय आ गया है। “पिछले एक महीने से हमने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जारी रखा है। मैं कहना चाहता था कि अब, कोई शांतिपूर्ण कैंडल मार्च नहीं निकाला जाएगा। अब लड़ाई शुरू हो गई है और हमें आगे बढ़ना है। अभिनव ने कहा कि एफआईआर में नामित सरकारी अधिकारियों को अपना सामान पैक करना चाहिए और दादरा नगर हवेली को छोड़ देना चाहिए।’’

Advertisement. Scroll to continue reading.

सांसद मोहन डेलकर द्वारा ऑफिशियल लेटर हेड पर लिखित 15 पन्नों के “सुसाइड नोट” और दिवंगत सांसद के बेटे अभिनव द्वारा प्रस्तुत एक शिकायत के आधार पर, मुंबई पुलिस ने 9 मार्च को नौ लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था, जिनमें प्रफुल्ल पटेल प्रशासक DNH ( गुजरात के पूर्व गृहमंत्री), संदीप सिंह (जिला कलेक्टर DNH ), शरद दराडे (DNH के पूर्व पुलिस अधीक्षक,) अपूर्वा शर्मा (डीएनएच के डिप्टी कलेक्टर), मनसवी जैन (उप-विभागीय अधिकारी, पुलिस विभाग), मनोज पटेल (पुलिस) निरीक्षक सिलवासा), रोहित यादव (डीएनएच प्रशासनिक विभाग के अधिकारी), फतसिंह चौहान (भाजपा नेता, डीएनएच) जैसे नाम शामिल हैं

अपनी शिकायत में अभिनव ने यह भी बड़ा आरोप लगाया कि प्रशासक पटेल ने सांसद डेलकर को झूठे केस की धमकी दी, 25 करोड़ रुपये की मांग की थी अन्यथा प्रशासन और उसके विभिन्न अधिकारी मेरे पिता के खिलाफ निराधार और झूठी शिकायतें दर्ज करते रहेंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पुलिस ने सांसद डेलकर को बहुत परेशान किया। तत्कालीन एसपी दराडे और पुलिस इंस्पेक्टर मनोज पटेल ने एक पुराने मामले (137/2003) को फिर से खोल दिया और लगातार उन्हें पूछताछ के लिए बुला रहे थे।

अभिनव ने कहा कि डेल्कर ने 18 दिसंबर, 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी को, 18 दिसंबर 2020 को गृह मंत्री अमित शाह को, 12 जनवरी 2021 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को और एक संसदीय स्थायी समिति के प्रमुख भूपेंद्र यादव को 13 जनवरी 2021 को शिकायतें लिखी थीं। लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आप जो यहाँ तथ्य पढ़ रहे हैं ये सारी खबरे अंग्रेजी अखबारों में छपी है वह भी बेहद छिटपुट तौर पर। इसके बनिस्बत आप देखिए कि एंटीलिया केस से जुड़ी अपडेट आपके पास यह पल पल पुहंच रही है। एक महीना होने को आया है। इतने स्पष्ट सुबूत होने के बावजूद मोदी के विश्वासपात्र रहे प्रफुल्ल पटेल के ऊपर कोई कार्यवाही अब तक नहीं हुई है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. हेमंत रस्तोगी

    March 24, 2021 at 4:09 pm

    हरामखोर संपादकों और संपादनकर्ता…हरामी रिपोर्टरों….साले चुतिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement