ITV नेटवर्क के साप्ताहिक अखबार संडे गार्जियन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इसके राजनीतिक संपादक नवतन कुमार ने लगभग एक दशक तक अखबार की सेवा करने के बाद इस्तीफा दे दिया है.
इकोनॉमिक टाइम्स, हिंदुस्तान टाइम्स, पायनियर और टेलीग्राफ जैसे अखबारों के साथ काम कर चुके दिग्गज पत्रकार नवतन कुमार, शुरुआती दिनों से ही, जब एम जे अकबर ने 2010 में अखबार की शुरुआत की थी, संडे गार्जियन ब्यूरो के एक मजबूत स्तम्भ रहे हैं।
संडे गार्जियन में अपने कार्यकाल में उन्होंने कई स्पेशल स्टोरीज की, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। 2015 में नितिन गडकरी के घर के जासूसी किए जाने के बारे में उनकी स्टोरी ने राजनीतिक हलकों में तूफान खड़ा कर दिया था।
उन्होंने 2016 में सबसे पहले रिपोर्ट की थी कि बिहार में महागठबंधन सरकार से बाहर आने के लिए नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ बातचीत शुरू कर दी है.
ब्यूरो चीफ के रूप में उनके नेतृत्व में संडे गार्जियन ब्यूरो ने कई एक्सक्लूसिव स्टोरीज की, जिनका अनुसरण कई मीडिया हाउसों ने किया. नवतन कुमार को राजनीतिक मुद्दों और सरकारी कामकाज की बहुत अच्छी समझ है.