दैनिक जागरण के सिस्टर कन्सर्न नयी दुनिया से खबर आ रही है कि इंदौर संस्करण में नयी दुनिया का पे-रोल सिस्टम गड़बड़ा गया है और इसमें तकनीकी खराबी आ गयी है। इसकी वजह से यहाँ कर्मचारियों का वेतन विलम्ब से मिलेगा। नयी दुनिया इंदौर ने इसकी सूचना नोटिस बोर्ड पर भी लगाई है और कर्मचारियों से सहयोग की उम्मीद की है। वैसे एक सवाल ये भी उठता है कि अगर वेतन में विलम्ब होना है तो कर्मचारियों को एडवांस कुछ रकम भी तो दी जा सकती थी लेकिन नहीं दिया गया।
वैसे नई दुनिया के कुछ मीडिया कर्मियों का मानना है कि ये सब जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार वेतन और एरियर न देना पड़े, इसके लिए साजिश है। इन कर्मचारियों का आरोप है कि नईदुनिया के पहले जागरण के सभी एडिशन में तनख्वाह आ गई थी। नईदुनिया, इंदौर में अक्टूबर में तनख्वाह तो दूर नवंबर में भी नहीं मिल पा रही है। 7 तारीख पर अब टेक्निकल परेशानी बता कर नोटिस लगा दिया गया है कि अभी तनख्वाह मिलने में एक या दो दिन विलम्ब होगा।
शशिकान्त सिंह
पत्रकार और आर टी आई एक्टिविस्ट
9322411335