नवभारत टाइम्स के नोएडा हेड आफिस से खबर आ रही है कि यहां छंटनी की सेकेंड लिस्ट आ गई है. कई डिजायनर और कई जर्नलिस्ट्स पर गाज गिरी है.
डेस्क पर कार्यरत कई लोग चपेट में आए हैं. सभी को एचआर की तरफ से एक एक कर काल किया गया. इन्हें आफिस बुलाकर इस्तीफा लिया जा रहा है.
उधर, कुछ माह पहले एनबीटी ग्रेटर नोएडा के ब्यूरो चीफ आदेश भाटी को कार्यमुक्त किया गया था. अब जानकारी आ रही है कि वर्तमान प्रभारी श्यामवीर चावड़ा का तबादला फरीदाबाद कर दिया गया है.
उनकी जगह पर किसकी तैनाती की गई है, यह पता नहीं चल पाया है. फरीदाबाद के ब्यूरो इंचार्ज को संस्थान द्वारा कार्यमुक्त किये जाने की जानकारी मिली है।