बारिश में गरीबों के घरों की छत चूने-टूटने पर नाराज दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने संबंधित अफसर की जो क्लास लगाई सरेआम कि देखने वाले देखते रह गए. आप भी देखिए ये वीडियो और केजरीवाल के सरोकार व साहस की तारीफ कीजिए.
छत टपकने पर अरविंद केजरीवाल ने अफसर को हड़काया, कहा- इन्हें लगता है इनके बाप का माल है…
सीएम ने अधिकारी से पूछा कि आपका घर कितना पुराना है। अधिकारी ने कहा बीस साल। इसके बाद सीएम ने कहा कि क्या आपके घर में पानी टपक रहा है। इस दौरान ट्रांजिट कैंप के अधिकारी ने तुरंत मैनटेनेंस का वादा किया, लेकिन केजरीवाल काफी नाराज थे।
देखिए केजरीवाल का गुस्सा…