पटना से सूचना है कि राजस्थान में पहचान बनाने के बाद ‘न्यूज इंडिया’ चैनल बिहार में भी शुरू हो गया है. आज से बिहार में न्यूज इंडिया की शुरुआत की गई है. पटना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, सांसद गिरिराज सिंह, सीपी ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे साथ ही साथ कई और क्षेत्रों की नामी हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई। इस मौके पर निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और चांसलर डॉ. बीएस. तोमर भी कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही न्यूज इंडिया राजस्थान के चैनल हेड गंगेश गुंजन और सीटीओ मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे।