ताज़ा जानकारी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से आ रही है। यहाँ आशीष अवस्थी नामक व्यक्ति ने अंबानी के News18 की ख़बर के ख़िलाफ़ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज की है। FIR के मुताबिक़ चैनल ने फ़ेक न्यूज़ को बड़ी प्राथमिकता के साथ सनसनीखेज़ बनाकर दिखाया। बहरहाल इसी के साथ एक अन्य पोर्टल News Today की भी कटिंग है, जिस पर भी समान FIR हुई है।
आपको बता दूँ कोरोना काल में ज़िम्मेदार मीडिया की हक़ीक़त सामने आ गई है। आए दिन जनता से जुड़ने और अपनी TRP बढ़ाने के लिए चैनल्स फ़ोन नंबर जारी करके मिस कॉल करवाते हैं। सोशल मीडिया में पेज ट्रेंड कराते हैं। मगर संकट की इस घड़ी में किसी ने भी जनता की मदद के लिए कोई नंबर नहीं दिया। न ही ये ग्राउंड लेवल पर लोगों से जुड़ रहे हैं।
वरना इनको यह पता होता कौन भूखा सो रहा है और किसके घर में बेवजह खाना इकट्ठा करके फेंका जा रहा है। ये केवल विज्ञापन बटोर रहे हैं और केसेज की अपडेट दे रहे हैं।
आशीष चौकसे
पत्रकार, राजनीतिक विश्लेषक और ब्लॉगर