रुद्रपुर : इलेक्ट्रानिक चैनल न्यूज-24 का पत्रकार बनकर एक रेस्टोरेंट स्वामी से रंगदारी वसूलने पहुंचे चार युवकों ने जब वहां मौजूद एक महिला से अभद्रता की तो आक्रोशित लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। चारों आरोपी अपनी दो बाइकें छोड़ फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली।
इंदिरा कालोनी स्थित रेस्टोरेंट में सोमवार की देर रात लोग खाना खा रहे थे। इसी बीच दो बाइकों से चार युवक वहां पहुंचे। उन्होंने खुद को चैनल न्यूज़-24 और न्यूज़ वन का पत्रकार बताते हुए रेस्टोरेंट स्वामी से अवैध वसूली के रूप में बीस हज़ार रूपए रंगदारी मांगी। ये सिलसिला कई दिनों से चल रहा था। विरोध करने पर चारों फर्जी पत्रकारों ने रेस्टोरेंट बंद कराने की धमकी दी। इस दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट में मौजूद एक महिला से अभद्रता कर दी
इससे आसपास के लोग भड़क गए और उन्होंने चारों फर्जी की जमकर धुनाई कर दी। मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान चारों मौके पर अपनी बाइकें छोड़ कर भाग गए। सूचना पर पहुंची आदर्श कालोनी चौकी पुलिस बाइक को उठा ले गई। चौकी इंचार्ज जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि मामले की तहरीर पुलिस को मिल गई है। पुलिस आरोपी युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इस मामले में न्यूज़ चैनल का नाम आने पर रुद्रपुर के न्यूज़-24 के सवांदाता राजीव चावला ने पुलिस को बताया है कि उनके नाम पवन, राजन, अनुराग व एक अन्य है।