गाजीपुर : पत्रकार निलेश राय का आकस्मिक निधन होने पर पत्रकारो में शोक की लहर दौड़ गयी। पत्रकार निलेश राय वाराणसी से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के रेवतीपुर से स्थानीय संम्वाददाता थे। वे बड़े ही मिलनसार प्रवृत्ति के थे। वे विगत एक सप्ताह से स्वाइन-प्लू की बीमारी से पीड़ित थे। उनका निधन आज सुबह लगभग सात बजे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में हो गया। वे अपने तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। अपनी पीछे पत्नी और एक 12 वर्षीय पुत्र आयुष राय को छोड़ गये है।
निलेश राय की अन्तेष्टि रामपुर गंगाघाट पर उनके बड़े भाई राजेश राय ने मुख्याग्नि देकर की। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक कचहरी स्थित मीडिया हाउस पर 9 फरवरी को हुई। बैठक में पत्रकारो ने शहीद कर्नल मुनीन्द्रनाथ राय व पत्रकार निलेश राय के निधन पर दो मिनट का मौन रख परिवार को इस दुखद क्षण के असहनीय वेदना में लड़ने की शक्ति प्रदान करने की कामना ईश्वर करते हुए श्रंद्धाजलि दी। इस बैठक में अनिल उपाध्याय, चन्द्र कुमार तिवारी, आर सी खरवार, संजय यादव, रविकान्त पाण्डेय, शशिकान्त यादव, अनिल कुमार, आलोक त्रिपाठी, सूर्यवीर सिंह, गुलाब राय, अजय शंकर तिवारी, सोनू, कमलेश, पिन्टु आदि लोग उपस्थित थे।