एक नयी न्यूज़-वेबसाईट शीघ्र (संभवतः जनवरी 2016 में) मैदान में आने वाली है. “महादेव ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री (MBI)” के बैनर तले, कई संभावित प्रोजेक्ट में से एक, लांच होने वाली इस साईट का नाम है www.iswaqt.com “इस वक़्त”. वरिष्ठ टी.वी. पत्रकार रहे और सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय नीरज वर्मा इस वेबसाइट के प्रबंध सम्पादक हैं.
ये वेबसाइट समसायिक विषयों को तो समेटेगी, साथ ही, अध्यात्म की विभिन्न शाखाओं, ख़ास तौर पर औघड़-अघोरी परम्परा के खोजी तथ्यों के वास्तविक स्वरूप से पाठकों को रू-ब-रू कराने की कोशिश करेगी. ये साईट नामचीन लोगों के अलावा, उन लोगों के साक्षात्कार पर भी केन्द्रित होगी, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में ख़ासा योगदान तो दिया, पर, “शख्सियत” के तौर पर अनदेखा कर दिए गए. डिबेट में ज्वलंत मुद्दों पर भी, ये वेबसाईट, आपको आमंत्रित करती है.