इंडिया न्यूज चैनल में बारह वर्षों से सेवारत निरंजन सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. सीनियर वीडियो एडिटर निरंजन ने टीवी9 भारतवर्ष के साथ नई पारी की शुरुआत की है. वे पिछले चार वर्षों से इंडिया न्यूज के रीजनल चैनल में कार्यरत थे. टीवी9 भारतवर्ष में उनका पद सीनियर वीडियो एडिटर का है.
पत्रकार रामनाथ राजेश एबीपी डिजिटल में सलाहकार बनाए गए हैं. रामनाथ राजेश लंबे समय तक दैनिक जागरण में कार्यरत रहे हैं. वे लाइव इंडिया, आईएएनएस, ईटीवी भारत में भी कार्यरत रहे.