यशवंत सिंह-
नोएडा के सांसद डाक्टर महेश शर्मा अगले चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से लग गए हैं. वे नोएडा की हाईराइस सोसाइटीज के चक्कर काट रहे हैं. सबसे मिल रहे हैं. सोसाइटीज के एपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन (एओए) और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के लोग उनका जी-जान से स्वागत करने कराने में जुटे हुए हैं. आखिर वोट तो सांसद महेश शर्मा के साथ साथ एओए व आरडब्ल्यूए से जुड़े लोगों को भी चाहिए. सांसद जी को जन जन का वोट चाहिए. एओए व आरडब्ल्यूए वालों को अपने अपने रेजीडेंट्स का. तो ये सुखद संयोग एपार्टमेंट्स और सोसाइटीज में फूल-मालाओं व भारत माता की जै जै के रूप में इन दिनों दिख गूंज रहा है.


इसी क्रम में आज सांसद महेश शर्मा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसाइटीज के जंगल में भटके. आम्रपाली नामक कुख्यात बिल्डर के उस लेजर पार्क में भी वे गए जिसे सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट रिसीवर (सीआर) के सौजन्य से एनबीसीसी (नेशनल बिल्डिंग कांस्ट्रक्शन कार्पोरेशन) के जरिए कंप्लीट करा कर सैकड़ों रेजीडेंट्स को रहने के लिए चाभी दिया है. इस सोसाइटी में समस्याओं का अंबार है. एनबीसीसी और सीआर आफिस ने इन समस्याओं को अब बढ़ाने का काम किया है.
चुने हुए एढाक एओए को दरकिनार करके अपने मनमुताबिक एढाक एओए को थोप दिया है जिसके पास न विजन है और न ही ब्लू प्रिंट. ये न एनबीसीसी से सवाल कर पा रहा है और न सीआर आफिस से फंड ले पा रहा है. प्रत्येक बायर से पच्चीस पच्चीस हजार रुपये लिए गए जिसका हिसाब नहीं दिया गया. आईएफएमएस (इंट्रेस्ट फ्री मेनटेनेंस सिक्योरिटी चार्जेज) का कुछ अता-पता नहीं है. थोपे गए अलोकतांत्रिक एढाक एओए ने बिना रेजीडेंट्स की मंजूरी के सवा दो रुपये प्रति स्क्वायर फीट मेंटेनेंस चार्ज वसूलने का फरमान शुरू कर दिया है जिसका विरोध लोकल रेजीडेंट्स का एक बड़ा समूह कर रहा है. इसके खिलाफ आनलाइन हस्ताक्षर अभियान और सर्वे कंपेन चलाया जा रहा है जिसमें सैकड़ों लोगों ने इस मेंटेनेंस चार्ज को बहुत ज्यादा बताकर विरोध में वोट किया है.
इन्हीं सब गतिविधियों के बीच आम्रपाली लेजर पार्क पहुंचे सांसद महेश शर्मा का स्थानीय निवासियों ने जोरदार स्वागत किया. आपसी मतभेद भुलाकर लेजर पार्क के दोनों गुटों ने सांसद डाक्टर महेश शर्मा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. एक बुजुर्ग रेजीडेंट खजांची जी ने डाक्टर महेश शर्मा का स्वागत करते हुए स्थानीय समस्याओं का जिक्र किया, साथ ही डाक्टर महेश शर्मा से कहा कि जैसा उनका स्वागत होना चाहिए, वैसा वे नहीं कर पा रहे हैं, इसके लिए वे क्षमा चाहते हैं. तो यह सुनकर भावुक हुए डाक्टर महेश शर्मा ने माइक मांग लिया और खुद के बारे में विस्तार से बताने लगे. महेश शर्मा ने बताया कि वे 1982 में नोएडा आए और इतने वर्षों में नोएडा ने उन्हें बहुत कुछ दिया, सब कुछ दिया. उनके खानदान में कोई भी राजनीतिज्ञ नहीं है, सब डाक्टर ही डाक्टर हैं. वे अकेले ऐसे हैं जो राजनीति में आए और जनता का भरपूर प्यार मिला.
कार्यक्रम के दौरान राजेश कुमार ने सांसद से एनबीसीसी द्वारा बरती जा रही लापरवाहियों का जिक्र किया. लिफ्ट और डीजी सर्विस की बुरी स्थिति का मुद्दा उठाया. सांसद डाक्टर महेश शर्मा ने इन समस्याओं का लिखित आवेदन मांगा और समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
लेजर पार्क के स्थानीय निवासी आदित्य झा ने बताया कि यहां स्थानीय लोगों में सीआर आफिस व एनबीसीसी द्वारा थोपे गए एढाक एओए के खिलाफ लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है. पर जब बात बीजेपी और सांसद डाक्टर महेश शर्मा की आती है तो हम सब मतभेद भुलाकर एक हो जाते हैं. हम अपने मतभेद को अपने अतिथियों के सामने क्यों दिखाए. हमने उन समस्याओँ को उन तक रखा जो सभी के लिए जरूरी हैं. लिफ्ट, पावर बैकअप, खुला नाला… ये तीन वो जरूरी मुद्दे हैं जिनसे हम लोग रोजाना जूझ रहे हैं. सांसद जी से उम्मीद है कि वे लेजर पार्क की समस्याओं को गंभीरता से लेंगे और इसे दूर कराएंगे.
देखें संबंधित वीडियो-
1- https://youtu.be/NfsfR42p9O0
2- https://youtu.be/z7C1eHVvMb0
3- https://youtube.com/shorts/Ugh8zRXVhHk?feature=share