Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

कोरोना काल के नायकों का सम्मान करेगी एनयूजे-आई, गठित की चयन समिति

मई 16, 2020 नई दिल्ली। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया ने कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं और व्यक्तिओं को कोरोना काल के नायक सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है. कोरोना महामारी के बीच फ्रंटलाइन वारियर्स बनकर कार्य कर रहे प्रोफेशनलस, आम लोगों और संस्थाओं का इस सम्मान हेतु चयन करने के लिए एक सात सदस्यीय चयन समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष जाने-माने पत्रकार और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष डा.आलोक मेहता होंगे। समिति में असम के पूर्व मुख्य सचिव और रिटायर आईएएस श्री कमलकांति मित्तल, राममनोहर लोहिया अस्पताल के पूर्व मुख्य मेडिकल अधीक्षक और स्वयंसेवी संस्था चैपाल के अध्यक्ष डा. आर एस टोंक, भारत के पूर्व हॉकी ओलंपियन और वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के खिलाड़ी श्री अशोक ध्यानचंद, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सूचना निदेशक श्री टी एस राणा, सुप्रीम कोर्ट के वकील और पर्यावरणविद श्री अश्विनी दुबे और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य एवं पत्रकार श्री आनंद राणा शामिल हैं।

जंतर मंतर रोड स्थित एनयूजे-आई मुख्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेस में एनयूजे-आई के अध्यक्ष रास बिहारी, दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (डीजेए) के अध्यक्ष राकेश थपलियाल और महासचिव केपी मलिक ने बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों ने गरीबों को भोजन, राशन, आर्थिक सहायता और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई। राजनीतिक दलों के नेताओं, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और पत्रकारों ने इस संकटकाल में जरूरतमंद लोगों की मदद में विशेष भूमिका निभाई है। कुछ लोग संक्रमित भी हुए। दुर्भाग्य से कोरोना से संक्रमित होने के कारण कई कोरोना योद्धाओं की मौत हो गई। पूरे देश में एनयूजे और सम्बंधित राज्य इकाइयों की तरफ से कोरोना काल के नायकों का सम्मान किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेस का प्रसारण वेबनार के माध्यम से भी किया गया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रेस कांफ्रेस को एनयूजे-आई महासचिव श्री प्रसन्ना मोहंती और अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। एनयूज-आई के कोषाध्यक्ष डा अरविन्द सिंह उत्तर प्रदेश, उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी मध्य प्रदेश, एमडीवीएसआर पुन्नम राजू आंध्र प्रदेश, सैयद जुनैद जम्मू-कश्मीर, भूपेन गोस्वामी असम, रामचंद्र कन्नोजिया उत्तराखंड, सचिव कमलकांत उपमन्यु उत्तर प्रदेश, पंकज सोनी राजस्थान, कथा करी कंधास्वामी तमिलनाडु और प्रशांत चक्रवती त्रिपुरा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जंतर मंतर कार्यालय में डीजेए के पदाधिकारी मौजूद थे।

श्री राकेश थपलियाल और श्री मलिक ने बताया कि एनयूजे अध्यक्ष रास बिहारी ने चयन समिति के सदस्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चयन समिति के अध्यक्ष डा.आलोक मेहता नवभारत टाइम्स, दैनिक हिन्दुस्तान सहित कई समाचारपत्रों में संपादक रहे। नईदुनिया, आउलटलुक और गर्वनेंस नाऊ में मुख्य संपादक रहे। पदमश्री से सम्मानित श्री मेहता ने 50 से ज्यादा किताबे लिखी हैं। 1983 बैच के आईएएस अधिकारी श्री मित्तल ने असम सरकार के महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा संभाला और कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। डा. आर एस टोंक चिकित्सा जगत की जानी-मानी हस्ती हैं। स्वास्थ्य जगत में काम करने वाली चैपाल संस्था के माध्यम से देशभर में दो हजार से ज्यादा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पर्यावरण, नशाबंदी, महिला सशक्तीकरण और गांवों में स्वच्छता के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी दुबे जाने-माने मानवाधिकार कार्यकर्ता और पर्यावरणविद हैं। प्रमुख टीवी चैनलों पर कानूनी और अन्य मुद्दों पर हिस्सा लेतें हैं। टी एस राणा ने उत्तर प्रदेश सूचना केंद्र प्रभारी रहते हुए कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया। प्रेस कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के सदस्य आनंद राणा 20 साल से ज्यादा समय से पत्रकारिता में हैं। हरिभूमि दिल्ली संस्करण के प्रभारी हैं और गांव, किसान से लेकर राजनैतिक मुद्दों पर प्रमुख रूप लिखते रहने के साथ ही पत्रकारों की समस्याओं पर बेबाकी से बोलते रहे हैं.

श्री रास बिहारी ने बताया कि चयन समिति को ईमेल- [email protected] पर कोरोना के बीच जनसेवा और मदद में जुटी संस्थाओं और व्यक्तियों की जानकारी भेजी जा सकती है. जानकारी 30 मई, 2020 तक भेज सकते हैं। जानकारी भेजने के लिए संस्था-व्यक्ति का नाम, पूरा पता, फोटो, मोबाइल नंबर और कार्य का विवरण फोटो सहित भेजना होगा। एनयूजे-आई के पदाधिकारियों और संबंधित राज्य इकाइयों के माध्यम से भी जानकारी भेज सकती है। इसकी पूरी जानकारी एनयूजे-आई की वेबसाइटपर उपलब्ध हैं। प्राप्त जानकारी के आधार पर सम्मान हेतु व्यक्तियों स्थाओं का चयन किया जाएगा

Advertisement. Scroll to continue reading.

NUJ(I) TO HONOUR CORONA HEROES, FORMED COMMITTEE.

The National union of Journalists (India) ,oldest and largest body of scribes of the country is going to honour organisations and professionals including journalists rendering excellent service during war against Corona throughout the country. Union has formed a seven member committee for selecting the qualified persons and bodies to be honoured. Committee formed under the chairmanship of noted journalist and former chairman of Editor’s Guild of India Dr Alok Mehta includes retired IAS ,former Additional Chief Secretary of Assam Mr Kamalkanti Mittal, former Chief Medical Officer of Ram Manohar Lohia Hospital and Chairman of voluntary organization “Choupal” Dr R S Tonk, ex hockey Olympian, and player of World Cup Champion Team Mr Ashok Dhyanchand, former Director of Infomation Uttar Pradesh Mr T S Rana, Senior Advocate Supreme Court and Environmentalist Ashwini Dubey and Senior journalist and member of Press Council of India Mr Anand Rana. This information was announced by NUJ (I) in a press Conference held at it’s head Office at 7 Jantar Mantar Road, New Delhi on Saturday, arranged through a webinar.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Briefing the press Ras Bihari, President, NUJ(I) , Rakesh Thapliyal , President,Delhi Journalist Association,(DJA) ,and General Secretary K.P.Mallik said that many organisations and professionals are doing excellent job during war against Corona countrywide by feeding the poor and distributing ration items and masks. Some are also providing financial help and other facilities during such a big crisis. People from all section of life including Politicians, Doctors, Paramedical staffs, administrative officers, police officials and journalists are engaged in above noble work with full interest.They are doing excellent job daring their life. Unfortunately some Corona Heroes also have sacrificed their life while doing such a noble task. So NUJ (I) along with it’s affiliated units has come forward to honour Heroes of Such a great crisis, they informed. Press Conference was aired through webnair.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement