ओएलक्यू!

Share the news

अनुराग तिवारी-

क्या आपको पता है एक शब्द होता है ओएलक्यू और ये लगभग सभी हाई पोजीशन वाली नौकरी के लिए जरूरी होता है । इसका मतलब है आफिसर लाइक क्वालिटी। आर्मी में ये एसएससी के समय बाकायदा टेस्ट किया जाता है। यदि आप अफसर होकर नौकर इत्यादि से ज्यादा लगाव रखते हैं तो यकीन मानिए आप अफसर लायक नहीं हैं। आईएएस पीसीएस को बाकायदा सिखाया जाता है कि उन्हे अपने से नीचे वालों के साथ बैठ के लंच डिनर नहीं करना है । और तो और कोई खेल भी नहीं खेलना है जिसमें आपसे नीचे वाले को आपको हराने के बाद अहसास हो कि वो आपसे अच्छा है । आर्मी में आफीसर मेस तक अलग होती है । वो ये दरबान, ड्राइवर, झाड़ू वाला, बावर्ची इत्यादि के साथ खाना नहीं खाते।

आप मजदूर रख सकते हैं मतलब आप उनसे बहुत ऊपर की हैसियत रखते हैं । बिलकुल किसी नियोक्ता की तरह । तो उनको अफसर की तरह डील करें ना की अच्छा मनुष्य बनके उनका भाई बंधु बनें । ये प्राक्रतिक नियम सीखें । यकीन मानिए यही मजदूर ऐसे लोगों के यहा जहा चाय बिस्कुट नहीं पूछा जाता तथा कर्कश आवाज में काम करवाया जाता है वहा ज्यादा अच्छा काम करते हैं । आपसे नीचे के लोगों का बस आप शोषण ना करो यही उनपे अहसान है । मजदूर का अपने नियोक्ता से हल्का सा डरना जरूरी है । उनको भाई चारे से आप कुछ नहीं करवा सकते ।

क्या आपको पता है कि महिलाएं अपने कैरियर में बहुत ऊपर नहीं जा पाती जबकी वो कार्य लगभग तबसे कर रही हैं जबसे मनुष्य जाति आस्तित्व में है और कई मामलों में पुरुषों से ज्यादा कार्य कर रही होती हैं । क्यूंकी ऊपर पहुचने के बाद आपको कम इमोशनल होना जरूरी है । महिलाएं ऐसी नहीं होती । ज्यादातर से यदि ये कहा जाए की 100 आदमी निकाल दो क्योंकि अब वेतन नहीं दे पायेंगे, तो वो कंपनी से ज्यादा नौकरी पेशा लोगों को लेके परेशान हो जाएंगी की वो खाएँगे क्या । (अपवाद हटा कर समझिए)

“एक कर्मचारी हमेशा कम से कम काम करके ज्यादा पैसा माँगेगा और एक कंपनी हमेशा ज्यादा से ज्यादा काम करवाके कम पैसा देना चाहेगी” बस यही विरोधाभास इस दुनिया में कुछ ठीक नहीं होने दे रहा ।



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *