लखीमपुर में एक ही परिवार के तीन सगे भाई तीन अखबारों में पत्रकार हैं. इनके नाम, मोबाइल नंबर और अखबार का इकट्ठा बोर्ड इनके ढाबे पर लगा है.
ये तस्वीर लखीमपुर खीरी के मशहूर इलाके मैगलगंज से संबंधित है. यहां का रसगुल्ला बहुत मशहूर है. तीनों पत्रकार भाइयों के एकमात्र ढाबे पर सभी रोडवेज बसों का ठहराव होता है.
इस सूचना का मकसद न किसी की बुराई करना है और न तारीफ करना है. बस ये बताना है कि इस देश में ढेर सारे रंग हैं. कई परिवारों में हर भाई अधिकारी होता है. ये एक ऐसा परिवार है जिसमें तीनों भाई पत्रकार हैं और तीनों का नाम नंबर अखबार एक साथ एक ही बोर्ड पर छपा है.
Comments on “तीन सगे भाई तीन अखबारों में बने पत्रकार, खोला ढाबा! देखें तस्वीर”
हा हा हा!
मजेदार पोस्ट।
अंग्रेजी में एक कहावत है कि एक तस्वीर पूरी कहानी कह देती है।