दिल्ली/लखनऊ। पश्चिमी नेपाल के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने का अभियान शुरू हो गया है। इसके लिए वेस्टर्न ट्रेवल मार्ट फेम ट्रिप विद सेल्स मिशन रविवार से नेपाल देश के नेपालगंज जिले से शुरू किया गया है।

इसे बढ़ावा देने के लिए विभिन्न देशों के 300 प्रतिनिधियों के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दैनिक भास्कर ग्रुप के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सिंह भी भारत देश की तरफ से शामिल हुए हैं। बता दें कि दिनेश सिंह अयोध्या जिले के निवासी हैं।
नट्टा बांके चैप्टर के अध्यक्ष श्रीराम सिगदेल ने बताया कि जल्द ही नेपालगंज से दिल्ली, देहरादून सहित अन्य शहरों के लिए सीधी उड़ान की पहल की जाएगी। जिससे दोनों देशों को फायदा होगा।
कार्यक्रम को नेपाल टूरिज्म बोर्ड और नेपाल एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एंड टूर एजेंट्स (नट्टा) बांके चैप्टर संयुक्त परियोजना और नेपालगंज सब-मेट्रोपॉलिटन सिटी, टूरिज्म प्रमोशन फोरम बांके, होटल एसोसिएशन ऑफ नेपाल (एचएएन) बांके, होटल एसोसिएशन ऑफ बांके और अन्य संगठनों ने मिलकर शुरू किया है।