राष्ट्रीय सहारा पटना के यूनिट हेड रहे संजय पाठक पर कंपनी ने एक और गाज गिरा दी है. इसके तहत उन्हें एक पद डिमोट भी कर दिया है. श्री पाठक असिस्टेंट मैनेजर थे और अब उन्हें सीनियर एक्सक्यूटिव बना दिया है.
उनके वेतन में भी कटौती कर दी है. करीब डेढ़ लाख रूपय की वसूली का भी आदेश दिया गया है. श्री पाठक के खिलाफ पटना में सहारियन फोरम की टीम ने पिछले माह जांच की थी और जांच के बाद यह फैसला सुनाया है. श्री पाठक की पहुंच पहचान सहारा परिवार में बड़े बड़े लोगों के साथ थी लेकिन जांच के बाद कोई काम नहीं आया.