सारठ : सड़क दुर्घटना में घायल सारठ के वरीय पत्रकार व सारठ प्रेस क्लब के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद राय का रिम्स में इलाज के दौरान सोमवार की रात निधन हो गया. निधन पर सारठ समेत विभिन्न प्रखंड के पत्रकारों ने शोक जताया. 31 मार्च को सारठ-चितरा मुख्य पथ पर मोटरसाइकिल-ट्रक की टक्कर में गंभीर रूप से हेड इंजरी हुई थी. सारठ सीएचसी द्वारा बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया था. अर्जुन राय 1974 के आंदोलन मे जेल भी गये थे.
सारठ प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिवंगत पत्रकार अर्जुन प्रसाद राय के आकस्मिक निधन पर देवघर प्रेस क्लब के पत्रकारों द्वारा शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. पत्रकारों ने कहा कि स्व राय जुझारू, स्वच्छ व ईमानदार छवि के पत्रकार थे. दु:ख की इस घड़ी में देवघर प्रेस क्लब परिवार दिवंगत पत्रकार के परिजनों के साथ है. पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की.