श्रीगंगानगर के वरिष्ठ पत्रकार रामप्रकाश मील का गत दिनो जयपुर के एसएमएस अस्पताल में असामयिक निधन हो गया। वह 42 वर्ष के थे। वह अपने पीछे एक पुत्र, पुत्री और पत्नी को छोड़ गए हैं। वह एक न्यूज चैनल का इंटरव्यू देने वहां पहुंचे थे। मील का इंडिया टुडे सहित कई पत्र-पत्रिकाओं से लिखने-पढ़ने का नाता था। पत्रकारों ने उनके असामयिक निधन पर गहरा शोक जताया है।