मथुरा : वरिष्ठ पत्रकार और शासन से मान्यता प्राप्त निरंजन सिंह धुरंधर एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश आचार्य से एक दरोगा ने अभद्र व्यवहार किया. यह प्रकरण कप्तान एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के संज्ञान में लाया गया तो इस पर बाद में होली गेट पर दोनों पीड़ित वरिष्ठ पत्रकारों से सीओ सिटी, कोतवाली प्रभारी और वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में दरोगा के गलती मान लेने से सम्मानजनक समझौता हो गया और दोनों पत्रकार संतुष्ट हो गए.
दूसरे प्रकरण में मुकदमा दर्ज हुआ था, एक पत्रकार गिरफ्तार हुआ था और दो फरार दिखाए गए थे. इस प्रकरण पर कप्तान ने एसपी सिटी को जांच देने को कहा. बाद में सीओ रिफाइनरी को जांच दे दी. इस प्रकरण पर पीड़ित पत्रकारों के बयान और साक्ष्य सीओ को उपलब्ध करा दिए गए हैं. शीघ्र ही जांच संपूर्ण हो जाएगी. पुलिस कप्तान इसमें भी दूध का दूध पानी का पानी का इंसाफ कराएंगे.
इस बीच, भारतीय प्रेस परिषद में नव मनोनीत एवं नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय सचिव आनंद राणा ने मथुरा में हुए पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है.
One comment on “मथुरा में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं का पुलिस कप्तान ने लिया संज्ञान”
सत्य की जय हो