भारत-नेपाल के सीमयी शहर रक्सौल से खबर है कि खुद को प्रभात खबर का ब्यूरो चीफ बताने वाले अजित सिंह नामक पत्रकार के विरुद्ध एक स्थानीय व्यवसायी ने रंगदारी का मामला दर्ज कराया है। उक्त व्यवसायी ने इस आशय की जानकारी बाकायदा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर के दी। रक्सौल के इस व्यवसायी की बातों पर भरोसा करें तो उसके द्वारा एक जमीन क्रय किये जाने से उक्त पत्रकार व कुछ दलाल खासे नाराज थे।
आरोप है कि पत्रकार अजित ने व्यसायी द्वारा लिखाये गए कुल 9 धुर जमीन में से तीन धुर जमीन या 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। ऐसा न करने पर नगद जमीन क्रय करने के मामले में इनकम टैक्स विभाग से मिलकर फंसाने की धमकी भी दी थी। साथ ही जमीन कब्जा नहीं होने देने व जान मारने तक की धमकी दी थी। मजबूरन व्यवसायी को रक्सौल थाना में प्रथमिकी दर्ज कराते हुए अपने जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी। देखिए व्यवसायी द्वारा दी गई शिकायत की कापी…
Comments on “प्रभात खबर के रिपोर्टर पर व्यवसायी से उगाही का आरोप, एफआईआर दर्ज”
Dainik Bhaskar ke jharkhand state editor yogeshwar saiwal ko Lyon dismiss Kiya Gaya.