नोएडा के सेक्टर 63 से बहुत जल्द एक नए सैटेलाइट चैनल न्यूज़ 100 का आगाज़ होने जा रहा है जिसकी कमान वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत सक्सेना के हाथों में दी गई है।
चैनल के एडीटर इन चीफ़ प्रशांत सक्सेना की टीम में मीडिया जगत के कई दिग्गज पत्रकार शामिल हैं। प्रशांत सक्सेना पिछले कई वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इंडिया न्यूज़, सीएनबी न्यूज़, डीडी न्यूज़, पंजाब टुडे, प्राइम न्यूज़, अमर उजाला जैसे कई मीडिया संस्थानों में इनपुट हेड व अन्य कई ज़िम्मेदारी के पदों पर अपनी सेवाएँ दी हैं।
प्रशांत सक्सेना ने जानकारी दी कि न्यूज़100 चैनल जनसरोकारी पत्रकारिता में विश्वास रखता है जिसमें लोगों से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहेंगे। चैनल के मालिक वरिष्ठ पत्रकार व उद्यमी आर.के. सिंह हैं।
न्यूज़100 चैनल अगले कुछ ही दिनों में सभी सैटेलाइट प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध रहेगा। फ़िलहाल इसका डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म अभी सक्रिय है।