नई दिल्ली स्थित जन्तर मंतर धरना स्थल पर सैकडों की संख्या में अख़बार प्रकाशक, संपादक, पत्रकार एवं हॉकर्स ने धरना दिया। धरने का कारण मोदी सरकार द्वारा DAVP की नई विज्ञापन पॉलिसी जारी करना है। फिलहाल इस पालिसी को कुछ महीने के लिए सरकार ने वापस ले लिया है लेकिन यदि यह पॉलिसी लागू होगी तो लघु एवं मध्यम समाचार पत्र बंद हो जाएंगे।
इसी विषय पर पत्रकारों के संग़ठन आल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज़पेपर एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्यों श्री शिव शंकर त्रिपाठी, दीपक गोठी, महेश शर्मा कंचन गुप्ता व आरती त्रिपाठी ने गृह मंत्री श्री राज नाथ सिंह जी से मुलाकात की और पॉलिसी लागू होने से अखबारों पर आने वाले संकट की चर्चा की। श्री राजनाथ सिंह ने संग़ठन के पदाधिकारिओ की बैठक तुरंत सूचना प्रसारण राज्य मंत्री श्री राजवर्धन सिंह राठौर से सुनिश्चित करवाई।
श्री राठौर से ज्ञापन की प्रतिलिपि को ध्यान से पढ़ा और अगले 10 या 15 दिनों मे पुनः बैठक के निर्देश अपने सहकर्मी को दिये और आश्वासन दिया की कोई भी ऐसी पॉलिसी नहीं लायी जायेगी जिससे किसी एक व्यक्ति भी नुकसान हो। श्री राठौर से बैठक के बाद धरना समाप्त हो गया।
कार्यक्रम से संबंधित तस्वीरें ये रहीं…