प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी और ईनाडु ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को स्वच्छ भारत अभियान के लिए नामित किया है. मोदी ने यह घोषणा अपनी बनारस यात्रा के दौरान की. अन्य जिन व्यक्तियों को नामित किया गया है उनके नाम हैं- नागालैंड के गवर्नर पद्मनाथा आचार्य, पूर्व क्रिकेट सौरव गांगुली, कामेडियन कपिल शर्मा, नृत्यांगना सोनल मान सिंह और किरण बेदी. साथ ही कुछ संगठनों को भी नामित किया गया है. ये हैं- चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का एसोसिएशन और मुंबई के डब्बा वालों का सगंठन.