Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

पूर्वांचल के ठाकुर (पार्ट तीन) : क्षत्रियों को योगी बाबा से कोई गिला नहीं, मसला तो कुछ और है!

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा भाजपा हाई कमान ने यहाँ की दो सीटों के साथ जिले की सीमाओं पर शायद इसलिए लगाई गई ताकि ठाकुरों की नाराज़गी कम की जा सके। लेकिन भाजपा हाई कमान अपने ही संगठन के सहयोगियों की ज़ुबान पर लगाम नहीं लगा पाया…

एमपी के सीएम मोहन यादव ने आज जौनपुर में भाषण के दौरान कहा, यहाँ जो प्रत्याशी हैं वो कांग्रेस को निबटा कर यहाँ आये हैं। उनका भाव जो भी रहा हो लेकिन जिले के लोग जो अर्थ समझ रहे अब इसका जवाब क्या तलाशेगी भाजपा?…

Advertisement. Scroll to continue reading.

जौनपुर : एक पुरानी फिल्म का गीत 70-80 के दशक में मशहूर हुआ था- हुज़ूर आते- आते बहुत देर कर दी। इस गाने को अभिनेत्री रेखा ने फिल्म के नायक के लिए गाया है कहानी में डिमांड के अनुसार.. लेकिन ये गाना अब जौनपुर और मछली शहर की दोनों सीटों के भाजपा के कोर वोटर, पार्टी के बड़े नेताओं के आने पर गाने लगे हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य दो दिन पहले आये लेकिन उनके आगमन से एक पखवारे पूर्व उनके वोटर अपने स्थान बदल चुके थे। हालांकि उनकी सभा मौर्य वोट बैंक के गढ़ में लगी थी.. पर उन्हें इन वोटरों ने भाव ही नहीं दिया। क्योंकि सभा के बाद उन्हीं वोटरों की टिप्पणी थी जो लिखने लायक नहीं है।

आज यादवों के गढ़ मलहनी की बजाय जिला मुख्यालय पर बी आर पी कॉलेज के मैदान में मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन लाल यादव की सभा का आयोजन हुआ तो वह मुलायम सिंह यादव द्वारा 2019 में पीएम को दी गई शुभ कामना के सहारे यादवों को सपा से खींचने की कमजोर कोशिश कर गए। उसी दौरान बोल दिये की आज यहाँ मौजूद भाजपा के प्रत्याशी (कृपा शंकर सिंह का नाम लिए बगैर) कांग्रेस को निबटा कर यहाँ चुनाव मैदान में आये हैं। इस बयान पर लोग अपने हिसाब से अलग अर्थ निकालने लगे हैं” आप भी निकालिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ को भी भाजपा हाई कमान ने थक हारकर पूर्वांचल की सीटों पर नाराज ठाकुरों को मनाने का जिम्मा दिया, लेकिन यहाँ भी बहुत देर हो गई। जौनपुर सीट से जुड़े ठाकुर अधिसंख्य मौन हैं। उन्हें योगी बाबा से कोई गिला नहीं है। वह संगठन में शुरू से ही मची खींचतान के लपेटे में हैं और कहीं न कहीं राजा रघुराज प्रताप सिंह पर अनुप्रिया पटेल द्वारा की गई टिप्पणी से आहत, प्रभावित हैं। साथ ही राजभर की पार्टी के नेता के अश्लील बयान ने कलेजा सुलगाने का काम कर दिया।

जौनपुर के प्रत्याशी ने बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह का फ़ायदा उठाने को शायद ज़हमत समझा। मछली शहर सुरक्षित लोकसभा सीट के प्रत्याशी बीपी सरोज ने धनंजय सिंह से मंच साझा किया लेकिन वह ठाकुरों पर मडियाहूँ विस क्षेत्र में दर्ज मुकदमे वापस कराने या मनाने में फेल हुए, उल्टा प्रत्याशी ने उन्हीं में से विरोध करने वाले तीन युवकों पर फिर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा करा दिया, सो अलग।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसी तरह ठाकुर बहुल सुरक्षित विधान सभा क्षेत्र केराकत डोभी में तो विचित्र स्थिति है। यहाँ सपा के दो तीन बार रहे सांसद और वर्तमान विधायक तूफानी सरोज से राजपूतों की नाराजगी एक दशक से है और आज भी जख्म हरा है। मछली शहर सीट से इनकी बेटी प्रिया सरोज को जहाँ नुकसान है वहीं ठाकुरों के पास बसपा का सभ्य प्रत्याशी विकल्प था लेकिन वह लडाई में कमजोर है ऐसे में भाजपा प्रत्याशी जो पिछले चुनाव में पूरक नम्बर से पास हुए और ठाकुरों को मिलाने की बजाय अपने बयान, प्रचार में व्यवस्था न दे पाने के कारण अपनी पार्टी के सवर्ण वोटरों को उत्साह विहीन कर दिए हैं।

यदि ये वोटर नहीं निकले तो अबकी पूरक नम्बर भी मिलना मुश्किल होगा!

Advertisement. Scroll to continue reading.

जौनपुर सीट पर बसपा प्रत्याशी व सांसद यादव, अदर बैकवर्ड को तोड़कर दलित वोटों के सहारे लडाई को त्रिकोणीय बना सकते हैं तब तो वह सपा को कमजोर करेंगे, यदि ये कामयाब नहीं हुए तो यहाँ भी टक्कर भाजपा- सपा से होगी। इस तरह जिले की दोनों सीटों पर भाजपा को तगड़ी टक्कर मिल रही है और सीट फंसी है। यदि भाजपा वोटर घर से नहीं निकले तो अपने ही नम्बरों से उसे पटखनी मिलेगी। हालांकि उन्हें सक्रिय करने में आरएसएस की फौज लगी है। अब वह कितना सफल होगी वक्त बताएगा क्योंकि भाजपा की फौज यानी कार्यकर्ता थम गए हैं और कमांडर यानी नेता उन्हें दौड़ने की व्यवस्था नहीं दे पा रहे हैं।

रिलेटेड खबरें…

Advertisement. Scroll to continue reading.

पुर्वांचल के ठाकुर (पार्ट दो) : ठाकुरों के विरोध की चिंगारी गुजरात से चली पुर्वांचल में धधकी

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement