राष्ट्रीय स्वयमसेवक संघ के ख़िलाफ़ एक आर्टिकल छापने पर बिज़नेस स्टैंडर्ड अख़बार और इसकी महिला पत्रकार पर केस हो गया था। ये आपराधिक अवमानना याचिका आज दिल्ली हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दी।
महिला पत्रकार का नाम मिताली सरन है। न्यायाधीश सुरेश कुमार ने याचिका ख़ारिज करते हुए कहा-
“I have no hesitation to hold that the complaint in question is not maintainable and is liable to be dismissed. It is ordered accordingly. Consequentially, proceedings emanating there-from are also quashed.”
याचिकाकर्ता लोहिताक्ष शुक्ला ने बिज़नेस स्टैंडर्ड में मिताली के छपे आर्टकिल को संघ की इमेज ख़राब करने वाला और तथ्यों से परे बताया था।