मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित भव्य समारोह में सतना जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजेश द्विवेदी को आंचलिक पत्रकारिता के प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘बनारसी दास पत्रकारिता पुरस्कार’ से सम्मानित किया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान से पुरस्कार प्राप्त करते राजेश द्विवेदी
द्विवेदी वर्तमान में दैनिक मप्र जनसंदेश में सिटी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के हालात को सुधारने के लिए इन्होंने कई न्यूज स्टोरी लिखी थीं। इनकी पहचान सतना ही नहीं, पूरे प्रदेश में तेज तर्रार पत्रकार के रूप में है। इस मौके पर जन संपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जन संपर्क एस.के. मिश्रा सहित भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाले विभिन्न क्षेत्रों से आये पत्रकार उपस्थित थे।