राष्ट्रीय सहारा गोरखपुर के स्थानीय संपादक रहे राकेश सिंह के बारे में सूचना आ रही है कि उन्होंने सहारा समूह को अलविदा कह दिया है. बताया जाता है कि सहारा में लखनऊ गोरखपुर में बैठे कुछ बुजुर्ग वरिष्ठ लोग राकेश के खिलाफ साजिशें रच रहे थे जिसके कारण उन्होंने अखबार को अलविदा कह देना उचित समझा.
राकेश ने नई पारी की शुरुआत कर दी है. उन्होंने नए लांच होने जा रहे चैनल न्यूज इंडिया के लखनऊ ब्यूरो में पोलिटिकल एडिटर के रूप में ज्वाइन किया है. न्यूज इन्डिया के लखनऊ में स्थानीय संपादक चंद्रसेन वर्मा हैं.
राकेश जमीन से जुड़े पत्रकार हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत ब्लाक स्तर के संवाददाता के रूप में की थी. वे लगातार उंचाई पाते हुए लखनऊ तक पहुंचे. राकेश सहारा मीडिया में 1995 से जुडे रहे हैं. ब्लाक स्तर के संवाददाता से संपादक तक का सफर तय करने के बाद राकेश अब प्रिंट से टीवी मीडिया की तरफ मुड़ गए हैं.
राकेश के बारे में कहा जाता है कि उनके यूपी के राजनेताओं, यूपी सरकार के शीर्ष अफसरों से काफी अच्छे संबंध हैं.